Registration Open for New Admission Session 2022-23 Session 2023-24

Shri Tridandi Deo Hanumat Technical College (4485)

A unit of Maa Khandwari Devi Unchch Shikshan Nyas, Chahaniya, Chandauli
Approved by A.I.C.T.E.- Ministry of HRD, Govt. of INDIA Affiliated to Board of Technical Education, UP, Lucknow

About Us

सर्वविद्या की राजधानी वाराणसी (काशी) के समीपवर्ती धान के कटोरे के नाम से विख्यात ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित बाबा कीनाराम की पावन भूमि चंदौली जनपद के असंख्य विद्यार्थियों की सहज सुलभ पठन-पाठन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह जी के कुशल नेतृत्व एवं अथक प्रयासों से सन् 1996 में स्थापित ‘‘माॅ खण्डवारी उच्च शिक्षण संस्थान’’ समूह विगत 21 वर्षो के विस्तृत काल खण्ड में चारों तरफ खुला वारावरण और विशाल प्रांगण, पश्चिम वाहिनी गंगा का तट, हरे भरे तहराते हुए घास के मैदान, रेग विरंगे पुष्पों से आच्छादित वाटिकाओं के सौन्दर्य से युक्त ‘माँ खण्डवारी देवी इण्टर काॅलेज’ ‘माँ खण्डवारी स्नातकोŸार महाविद्यालय’, ‘माँ खण्डवारी विधि महाविद्यालय’, ‘माँ खण्डवारी महिला महाविद्यालय’ के विस्तृत शिक्षण समूह के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के अनेकानेक विद्यार्थियों को कला, विज्ञान, सहित बी.एड, बी.टी.सी. एवं एल.एल.बी. (लाॅ) के क्षेत्र में उत्कृष्ट पठन-पाठन उपलब्ध कराने के साथ अपनी विशेषताओं और शैक्षणिक वातारण के कारण पूर्वांचल की सर्वोच्च शिक्षण संस्थान समूह के रूप में स्थापित हो निरन्तर पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है।

Circular/ Notices

संस्थापक, संदेश

प्रिय अभिभावकजन,

माँ खण्डवारी की असीम कृपा से ‘माँ खण्डवारी उच्च शिक्षण न्यास’ के रूप में 25 वर्षों पूर्व आप लोगों के स्नेह एवं सहयोग से जो एक छोटा दीप जलाया गया वह आज एक प्रकाश स्तम्भ के रूप में युवाओं के जीवन को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित कर रहा है। शिक्षण संस्था समूह द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित मानक शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान कर रहें हैं।

इसी क्रम में पूर्वाचल के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षित कर रोजगार के अनेकानेक संभावनाओं को उपलब्ध कराने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली से मान्यता एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. लखनऊ से संबद्धता के साथ बिसूपुर, में स्थापित श्री त्रिदण्डी देव हनुमत टेक्निकल कॉलेज में 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विभिन्न पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम सतत् प्रयत्नशील है और विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते है।

राजेन्द्र प्रताप सिंह
संस्थापक